Follow Us:

नहीं थम रहा चंबा में नशे को व्यापार, 3 किलो चरस समेत तस्कर गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा में चरस माफिया का व्यापार काफी फल फूल रहा है। आए दिन चंबा  में चरस के साथ कई माफिया गिरफ्तार  किए जा रहे है, मगर चरस माफिया के उपर कोई असर नहीं है। वहीं चंबा में चरस माफिया के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में बीती रात बड़ी कामयाबी भी मिली।

पुलिस थानासदर चंबा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन किलो से अधिक चरस की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर चंबा की टीम बीती रात कोटी-तीसा रोड पर नाकाबंदी पर थी। इस दौरान कंदला की तरफ से एक व्यक्ति पैदल कोटी की ओर आ रहा था और उसने हाथ में एक बैग ले रखा था। शक के आधार पर पुलिस टीम ने व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से तीन किलो 80 ग्राम चरस बरामद हुई।

वहीं आरोपी की पहचान (40) गोविंद राम निवासी मोहा डाकघर चरडा तहसील तीसा के रूप में हुई है। एसपी चंबा मोनिका का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है।