चंबा में स्टेट नारकोटिक्स-क्राइम कंट्रोल की एक टीम ने अंतर्राज्यीय बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान चरस की एक बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर से संबंध रखता है। आरोपी एक कार में सवार होकर चरस की खेप ले जा रहा था।
जानकारी के अनुसार एसएनसीसी की टीम ने मंगलवार को तुन्नूहटटी स्थित अंतर्राज्यीय बैरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी। एएसआई करतार के नेतृत्व में नाके पर तैनात टीम ने निरीक्षण के लिए एक कार नंबर (PB 02-BT-4588) को रोका। इस दौरान मौके पर कार दलीप कुमार निवासी अमृतसर चला रहा था। तलाशी के दौरान कार से सात किलो 56 ग्राम चरस की बडी खेप बरामद की गई है।
एसएनसीसी के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामला आगामी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है।