Follow Us:

युवा कांग्रेस की चेतावनी- बसों का किराया बढ़ाया तो होगा सरकार का घेराव

नवनीत बत्ता |

प्रदेश युवा कांग्रेस ने मंगलवार को धर्मशाला में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली और सरकार को महंगाई और विजय माल्या के मुद्दे पर जमकर घेरा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश ठाकुर ने प्रदेश सरकार को भी घेरते हुए कहा कि यदि बसों के किराये में वृद्धि की गई तो सरकार का घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर फैसला जनता की खिलाफ लिया गया तो इसके बाद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

मुनीश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल डीजल और गैस की कीमत आसमान छू रही हैं और इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई में वृद्धि हमारे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव और अन्ना हजारे आज कहां हैं, जो कभी महंगाई का विरोध करने में सबसे आगे होते थे।

मुनीश ठाकुर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरते हुए कहा कि विजय माल्या के साथ उनकी क्या सांठ गांठ हुई थी। उन्होंने जेटली से सवाल करते हुए कहा कि क्या उनकी मुलाकात पार्टी स्तर की हुई थी है या अपने स्तर पर हुई थी?