Follow Us:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले विक्रमादित्य कोर्ट में पेश, पिछली सुनवाई में बेल बॉन्ड पर हुई थी ज़मानत

डेस्क |

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान उन्हें 19 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि, कोर्ट ने वीरभद्र सिंह समेत बाकियों के आरोपों पर बहस की तारीख़ 22 अक्टूबर तय की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 20 अगस्त को सुनवाई के दौरान विक्रमादित्य सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट ने 50 हजार के बेल बॉन्ड पर ज़मानत दी थी और कोर्ट में पेश होने को कहा था। यादे रहे कि वीरभद्र सिंह पर केंद्र में मंत्री रहते हुए गैरकानूनी तरीके से 10 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में उनके बेटे विक्रमादित्य, पत्नी प्रतिभा समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था।