शिमला में बीजेपी कार्यसमिति की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इससे पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत्ती ने कहा कि इस दो दिन के मंथन में केन्द्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक ले जाने पर मंथन होगा। इन उपलब्धियों को जनता तक कैसे ले जाना है इस पर रोड़ मेप तैयार किया जाएगा।
सत्ती ने कहा कि हिमाचल बोर्डों और निगमों में जल्द ही लोकसभा से पहले अध्यक्षों और उपाध्यक्ष की तैनाती कर ली जाएगी। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सत्ती ने बोला कि ये सरकार का कार्य है। बैठक संगठन की है इसलिए लोकसभा चुनावों पर ही फ़ोकस रहेगा। टिकट आवंटन पर सत्ती ने बताया कि इस पर फैसले के लिए लोकसभा चुनाव अभी दूर है।