शिमला में बीजेपी कार्यसमिति की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष सत्ती ने कहा कि बुधवार से दो दिन तक चलने वाली बैठक में संगठन, प्रकोष्ठ, कार्यसमिति और मोर्चों के लिए 330 सदस्य शामिल होंगे। जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रस्ताव लाया जाएगा। बाद में उसी को आधार बनाकर लोकसभा चुनाव में कूदने की तैयारी है। बैठक में फीडबैक लेकर आगामी लोकसभा की तैयारियों के लिए मंथन राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में होगा।
सत्ती ने कहा कि दोपहर बाद शुरू हो रही बैठक में हिमाचल बीजेपी प्रभारी, मुख्यमंत्री, सांसदों सहित कई दिग्गज नेता शिमला में जुटेंगे। चर्चा तो ये भी है की बैठक से फीडबैक लेकर लोकसभा की टिकेट किसको मिलेगी इसके भी आलाकमान को अवगत करवाया जाएगा।