कुल्लू जिला की रहने वाली लेफ्टिनैंट कमांडर प्रतिभा जम्वाल को केंद्र सरकार की तरफ से देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान तेंजिन नोर्गे अवार्ड दिया जाएगा। बीते 15 अगस्त को नौसेना मैडल से सम्मनित की जा चुकीं प्रतिभा को भारत सरकार ने एक और सम्मान से नवाजने का फैसला लिया है। प्रतिभा का चयन केंद्रीय खेल मंत्री द्वारा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू की रहने वाली प्रतिभा जम्वाल को 25 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
समुद्र के जरिये की थी दुनिया की परिक्रमा
बता दें कि प्रतिभा इंडियन नेवी में लेफ्टिनैंट कमांडर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। हिमाचल की इस बेटी का जिक्र प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले के प्राचीर तक से किया जा चुका है। दरअसल, नौसेना की 6 महिला अफसरों ने समुद्र के जरिये दुनिया की परिक्रमा की थी। बता दें कि 10 सितम्बर, 2017 को 6 महिला अफसरों का यह दल आईएनएसवी तारिणी के जरिए परिक्रमा पर निकला था। प्रतिभा कुल्लू जिला के मौहल की रहने वाली है। इस दौरान उन्होंने 254 दिन में करीब 50,000 किलोमीटर का सफर तय किया था।