कांगड़ा के बाद युवा कांग्रेस ने बुधवार को हमीरपुर में महंगाई पर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस ने कहा कि जिस मुद्दे पर बीजेपी सत्ता में आई थी, उसमें वे आज पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है। यूथ कांग्रेस 3 महीनों से पिछले 3 महीनों से सड़कों पर संघर्ष कर रही है और मोदी सरकार से जवाब मांगा जा रहा है।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुनीश ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बात करने वाली बीजेपी सरकार में उद्योगपतियों के मौज लगी है। देश का करोड़ों रुपया ग़ायब हो रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आज डीज़ल-पेट्रोल का दाम आसमान छू रहे हैं और अन्ना हजारे तथा रामदेव अब क्यों चुप बैठे हैं।
प्रदेश सरकार को दी चेतावनी
साथ ही युवा कांग्रेस ने किराया बढ़ोतरी पर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है। युवा कांग्रेस ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने किराये में बढ़ोतरी की तो प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किराये में बढ़ोतरी करना जनता से सरासर अन्याय है और इसे यूथ कांग्रेस कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।