कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कंडाघाट में बीती रात्रि सेब से लदा एक ट्रक खई मे जा गिरा, जिसके चलते ट्रक चायक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चालक को गभीर हालत के चलते आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब सवा 3 बजे शिमला के ढली से एक सेब से भरा ट्रक (एचआर 39डी-2362) गोवा के लिए जा रहा था। जैसे ही ट्रक कंडाघाट से लगभग डेढ़ किलोमीटर पीछे पहुंचा तो सड़क के साथ लगते पेड़ को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। इस ट्रक में लगभग साढ़े 700 सेब की पेटियां थीं।
सड़क पर जा रहे वाहन चालकों ने इस घटना की सूचना कंडाघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और चालक और परिचालक को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया। इस घटना मे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि अधिकतर सेब भी खराब हो गया है। ट्रक चालक की पहचान सोनू (21) जबकि परिचालक नौरग (32) के रूप में हुई है। मामले की छानबीन कर रहे एएसआई प्रकाश चंद ने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।