Follow Us:

मंडी: NH पर पहुंचा ब्यास का पानी, मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

समाचार फर्स्ट |

मंडी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिला में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। नदी नालों के जलस्तर में काफी इजाफा हो गया है। दवाडा के पास ब्यास नदी का पानी नेशनल हाईवे पर पहुंच गया है जिस कारण यहां दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक दिया गया है जिस वजह से वहां लंबा जाम लग गया है।

बता दें कि मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर दवाड़ा के पास जो सड़क है, वो बिल्कुल ब्यास नदी से सटी हुई है। यहां जलस्तर बढ़ने से पानी हाईवे पर आ जाता है। हाल ही में बरसात के मौसम में भी यहां कई बार पानी आने के कारण ट्रैफिक रोकना पड़ा था और आज एक बार फिर से यहीं फैसला लेना पड़ा है।

एसडीएम सदर डॉ. मदन कुमार ने बताया कि जलस्तर के थोड़ा कम होने का इंतजार किया जा रहा है। यदि थोड़ी देर में जलस्तर कम नहीं हुआ तो फिर ट्रैफिक को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

बता दें कि जहां सड़क पर पानी आया है, उससे कुछ ही दूरी पर लारजी बांध है। लारजी बांध से बीती रात से भारी पानी छोड़ा गया है क्योंकि बारिश के कारण यहां का जलस्तर काफी बढ़ गया है और सिल्ट भी काफी एकत्रित हो गई है जिस कारण बिजली का उत्पादन भी ठप हो गया है।