Follow Us:

कैबिनेट की बैठक आज, निजी बसों के किराया बढ़ोतरी सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला में प्रदेश सचिवालय में आज दोपहर 2 बजे प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में निजी बसों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए कई विभागों में नौकरी के पिटारा भी खुल सकता है। शिक्षा विभाग में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए हाइकोर्ट भी कई बार विभाग को डांट लगा चुका है तो ऐसे में शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर निर्णय आने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियों पर निर्णय आने की संभावना है।

पिछले दिनों हुई विधानसभा की बैठकों में स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों का मुद्दा जोरों से गुंजा था। इसके साथ ही अस्थाई शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी के मामले पर भी कैबिनेट में विचार होने की संभावना है।

बता दें कि हाल ही में निजी बस ऑपरेटर्स ने किराया बढ़ाने को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया था। जिसके बाद सीएम जयराम ने उन्हें किराया बढ़ाने का आश्वासन दिया. निजी बस ऑपरेटर्स अब सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आस लगाए बैठें हैं।