जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक दोपहर क़रीब 2 बजे शुरू हो चुकी है। बैठक में जयराम सरकार के 3 मंत्री नहीं पहुंच पाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, आधिकारिक मंत्री राजीव सैजल नहीं पहुंच पाएं हैं।
इस बैठक में सरकार अहम रूप से किराया बढ़ोतरी पर चर्चा करेगी या पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार प्रदेश में जारी बारिश के मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर सकती है। याद रहे के 10 सितंबर को प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन पर हड़ताल तुड़वाई थी कि वे आगामी कैबिनेट में उनके बारे में विचार करेंगे। परिवहन मंत्री ने बकायदा किराया बढ़ोतरी का संदेश भी दे दिया था, लेकिन अब देखना ये होगा कि सरकार क्या फैसला लेती है।