प्रदेश में भारी बारिश के साथ कई ऊपरी ईलाकों में भारी बर्फबारी अभी से शुरू हो गई है। बर्फबारी होने के साथ जहां ठंड भी पांव पसारने लगी है तो वहीं विशेषज्ञों को मानना है कि इस बार सर्दी के मौसम में कड़ाकेदार ठंड पड़ने वाली है। इसका अच्छा-खासा अस़र अभी से ही निचले इलाकों में देखने को मिल रहा है और धर्मशाला-शिमला जैसे इलाकों में अभी से लोग गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं।
विशेषज्ञों की माने तो बारिश का मौसम यदि जोरदार रहा तो आगामी मौसम भी अपने विकराल रूप में आते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार आने वाले सर्दियों में भयंकर ठंड पड़ सकती है। वहीं, शिक्षा विभाग भी इसपर पहले से ही नज़र गड़ाए हुए है कि सर्दियों में स्कूलों की टाइमिंग 10 से 4 बजे तक कर दी जाए। हालांकि, अभी तक इसपर बैठक होना बाकी है।