जयराम कैबिनेट में बस किराये को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में सरकार ने बस का मिनिमम किराया 3 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है। अब 1 या 2 किलोमीटर का सफर करने के लिए यात्रियों को 3 रुपये नहीं बल्कि 6 रुपये देने होंगे। 4 किलोमीटर तक 5 रुपये तक सफर किया जा सकेगा और उसके बाद आगे का किराया बढ़ाया जाएगा।
इसके साथ ही किराये में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। ग़ौरतलब है कि 10 सितंबर को निजी बस ऑपरेटरों ने हड़ताल की थी और पेट्रोल-डीज़ल के दामों या किराये में बढ़ोतरी की बात की थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट में उचित फैसला लेने का आश्वासन देकर उनकी हड़ताल ख़त्म करवाई थी।