Follow Us:

भारी बारिश का कहर, अपर शिमला में सेब सीजन हुआ ठप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 60 घंटों से लगातार हो रही बारिश से अपर शिमला में सेब सीजन ठप हो गया है। ऐसे मौसम में न तो बागवान सेब का तुड़ान कर पा रहे हैं। भूस्खलन के चलने सड़कों के बंद होने के कारण सेब ढुलान के लिए ट्रक ही क्षेत्र में चल रहे हैं। पिछले 40 घंटों से सेब के वाहन सड़कों से नदारद हैं और बागवान भी भारी बारिश के चलते चुपचाप बैठ कर बारिश रूकने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह जहां दो से तीन लाख पेटी मंडियों में जा रही थी पिछले तीन दिनों से उसकी संख्या काफी कम हो गई है। इक्का दुक्का ट्रक ही सेब लेकर मंडियों को जा रहे हैं। वह भी उन बागवानों के हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले तुड़ान कर रखा था। कई सालों के बाद सितंबर के महीने में इतनी भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण बागवानों के अलावा सब्जी उत्पादक किसानों और पशुपालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।