Follow Us:

ठियोग-हाटकोटी मार्ग के काम में हो रही देरी, सरकार ने कंपनी को ठोका 20 करोड़ जुर्माना

पी. चंद |

कोटखाई-हाटकोटी मार्ग का काम पूरा ने होने पर सरकार ने कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन लिय़ा है। सरकार ने चड्डा एंड चड्डा (C&C) कंपनी को टाइम पर काम पूरा न करने पर 20 करोड़ का जुर्माना लगाया है। सरकार ने ये एक्शन कंपनी के खिलाफ शिकायत पर लिया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी घटिया स्तर का काम कर रही है, जिससे डंगे लगातार गिर रहे हैं।

याद रहे कि 80 किलोमीटर की इस सड़क का ठेका 2008 में चीन की कंपनी को दिया था। इसके बाद प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया था और 322 करोड़ में ही ये चीन के कंपनी से सीएंडसी कंपनी को दे दिया गया। कंपनी कह रही है कि उसने 322 करोड़ की जगह 400 करोड़ का काम पूरा कर लिया है और आने वाले तीन माह में 20 करोड़ का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी तीन महीने का समय CMC मांग रही है। कंपनी का तर्क है कि लगातर होते लैंडस्लाइड की वजह से खर्चा ज्यादा हो रहा है।