Follow Us:

कुल्लू में आफ़त की बारिश, 3 दिनों में 100 करोड़ का नुकसान

गौरव |

पिछले 3 दिनों में हुई रेगूलर बारिश ने जिला कुल्लू में करोड़ो का नुकसान किया है। अनुमान लगाया गया है कि बारिश से 3 दिनों में कुल 100 करोड़ा का नुकसान हुआ है, जिसमें सरकारी संपत्ति के साथ-साथ निजी संपत्ति भी तबाह हुई है। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं और कुल्लू-मनाली का संपर्क भी कट गया है।

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अब तक बारिश से करीब सौ करोड़ का नुकसान हो चुका है जो अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। सबसे ज्यादा नुकसान उफनती ब्यास नदी ने किया है जिसमें मनाली का एयरपोर्ट, बस स्टैंड, वॉल्वो बस, कुल्लू में ट्रक यूनियन, एचआरटीसी वर्कशाप का एक हिस्सा और राफ्टिंग साइट भी बह गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा सड़कों और पुलों को भी भारी नुक्सान पहुंचाया है। इसके साथ जिला में खेतों, घरों और अन्य सरकारी और निजी संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है।