Follow Us:

मॉनसून की बारिश ने बहायी करोड़ों की संपत्ति, ‘1230 करोड़ से ज्यादा का नुक्सान’

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले का दौरा किया तथा बारिश से नुकसान का खुद सर्वेक्षण किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस बार 1230 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिसमें पिछले 4 दिनों का आकलन नहीं किया गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश को राहत बचाव और पुनर्वास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की उदार आर्थिक सहायता तत्काल जारी करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि मनाली में पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई है और इसे तीन दिनों के भीतर बहाल कर दिया जाएगा। जिले में 378 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं और लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है और इसे एक सप्ताह के भीतर बहाल कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन कुल्लू ने प्रवासी श्रमिकों को कंबल, तंबू और अन्य आवश्यक सामग्री को प्रदान किया है, जिनके घरों को बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही चौपर के जरिये एक हजार के करीब फूड पैकेट्स दिए गए।