भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों भारी बर्षा के कारण हुए नुकसान को लेकर आज युवा कांग्रेस नेता ने जिलाधीश चम्बा हरिकेश मीना को हर पंचायत मे हुए नुक्सान से अवगत करवाया गया। प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देनी की बात की ज़िन लोगों के घर बुरी तरह से बाढ़ की चपेट मे आये हैं, उनको हर संभव दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की गई।
होली और हडसर मे भेड़ पालकों की सेकडों भेड़-बकरियां जो बह गई है, उन्हें भी उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई। साथ ही होली मे फंसे 800 छात्र खिलाडियों और 400 अध्यापकों को वहां हरसभव सहयता करने की मांग की। NHPC बार बार पानी छोड़ने से जगह-जगह गलत तरीके मक डंप की है उसी वजह से NH की दूर्दशा हुई है।
सुरजीत भरमौरी ने कहा कि LADA में प्रशासन और धन राशी ज़मा करवा कर प्रभावितों को हरसभव सहयता प्रदान की जाए। जिलाधीश चम्बा हरिकेश मीना जी ने हरसंभव लोगों को राहत देने की बात कही है और स्वय क्षेत्र दौरे पर गए हैं और होली मे छात्रों से भी मिलेंगे।