जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में तैनात बीडीओ को डीसी लाहौल स्पीति देवा सिंह नेगी ने सस्पेंड कर दिया है। बीडीओ 15 दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। इसके चलते विभाग के कई कार्य लटक गए थे। लोगों ने इसकी शिकायत डीसी से की, जिसके बाद डीसी ने कार्रवाई की। बीडीओ को सस्पेंड करने के बाद अन्य विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार केलांग में तैनात बीडीओ गौरव धीमान 15 दिनों से ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। बीडीओ ने इसके लिए न तो अवकाश लिया था और न ही विभाग को किसी तरह की सूचना दी थी। इसके चलते डीसी लाहौल स्पीति ने कार्रवाई अमल में लाई है। बताया जा रहा है कि बीडीओ को सस्पेंड करने के बाद डीसी ने बीडीओ का कार्यभार डीआरडीए के परियोजना अधिकारी हीरा लाल को सौंप दिया है।
डीसी केलांग देवा सिंह नेगी ने बताया कि उक्त बीडीओ बिना बताए 15 दिन से ड्यूटी से गायब चल रहा था। इस कारण उसके सस्पेंशन ऑर्डर किए हैं और उनके स्थान पर कार्यभार दूसरे अधिकारी को सौंप दिया गया है।
सीएमओ को भी थमाया नोटिस
डीसी केलांग ने सेवाओं में कोताही बरतने पर क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में तैनात सीएमओ को भी नोटिस थमा दिया है। स्वास्थ्य विभाग में भी कई मामलों में अधिकारी और कर्मचारी ढील बरत रहे हैं। इस पर डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है और सीएमओ को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।