Follow Us:

किराया बढ़ोतरी पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में CM का पुतला फूंका

पी. चंद |

किराया बढ़ोतरी के फैसले पर युवा कांग्रेस ने भी रोष जाहिर किया है। शिमला में प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंका।

इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बस किराया बढ़ाकर जनता पर अनावश्क बोझ डाला है। अपने मंत्रियों को महंगी गाड़ियां गिफ्ट देने वाली जयराम सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। युवा कांग्रेस ने चेताया कि सरकार अपने इस फैसले को जल्द वापस ले, अन्यथा विरोध जारी रहेगा।

ग़ौरतलब है कि पेट्रो पदार्थों की कीमतों को बढ़ता देख निजी बस ऑपरेटरों ने 10 सितंबर को हड़ताल की थी। निजी बस ऑपरेटरों ने कहा था कि या तो तेल की क़ीमतें कम की जाएं या फिर किराया बढ़ाया जाए। इस पर सरकार ने कैबिनेट बैठक में बस किराया बढ़ाया और न्यूनतम किराया 3 से डबल होकर 6 हो गया। इसके अलावा किराये में 24 फीसदी के क़रीब बढ़ोतरी की गई है।