भरमौर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के प्रयासों से बुधवार को होली में फंसे 15 प्राइमरी शिक्षा खंडों में से 8 शिक्षा खंडों के बच्चों को होली से निकालकर अपने घरों को सुरक्षित रवाना कर दिया। इसमें पांगी, चम्बा, गैहरा, भरमौर, गरोला, कियाणी तथा मैहला शिक्षा खंडों के लगभग 480 बच्चे और अध्यापक शामिल हैं। शेष 7 शिक्षा खंडों के बच्चों को वीरवार को यहां से रवाना करने की योजना है। सभी बच्चों की रहने की व्यवस्था जेएनवी सरोल में किए जाने की सूचना है।
एडीएम भरमौर पीपी सिंह भरमौर से निजी वाहनों का एक काफिला लेकर तयारी पुल तक पहुंचे जहां तक बच्चों को होली से पैदल लाना पड़ा। एडीएम ने वहां से बच्चों को किराए की इन गाडिय़ों में अध्यापकों सहित रवाना किया, जिन्हें बग्गा तक ये वाहन छोड़ेंगे तथा राख से आगे बसों के माध्यम से चम्बा पहुंचेंगे।
प्रशासन और PWD के प्रयासों से मिली सफलता
लोगों का कहना था कि गरोला से लेकर होली तक के मार्ग की हालत को देखते हुए ऐसा लगता था कि शायद बच्चों का एक सप्ताह तक निकाल पाना संभव नहीं था लेकिन जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के दिन-रात के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी रात को भी मार्ग खोलने में जुटी रही। प्रशासन ने लगभग 150 निजी वाहनों को किराए पर बुलाया है जिसमें इन बच्चों को अपने-अपने घर सुरक्षित पहुंचाया जाएगा, वहीं भरमौर, गरोला, गैहरा तथा नजदीकी शिक्षा खंडों के बच्चे अपने-अपने घर भी पहुंच गए है।