Follow Us:

दलदल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी भैंस, रेस्क्यू कर बचाई जान

रविंदर, ऊना |

ऊना-नंगल पुल के नीचे से बह रही खड्ड के दलदल में एक भैंस फंस गई और भैंस को बचाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर द्वारा लगभग सवा घंटे तक रैसक्यू चलाया गया। आखिरकार टीम ने भैंस को बचा लिया है और बाद में पशुपालक के हवाले कर दिया है। इस पूरी घटना को देखने के लिए पुल पर लोगों का जमघट लग गया और हर कोई अपने मोबाइल से विभागीय टीम द्वारा चलाए रैसक्यू को कैद करने में जुटे दिखाई दिए।

जानकारी के अनुसार ऊना-नंगल पुल के नीचे खड्ड के समीप एक भैंस घास चरते-चरते दलदल में फंस गई। भैंस जैसे-जैसे दलदल से निकलने का प्रयास करती रही, वैसे-वैस वह दलदल में और फंसती रही और भैंस का केवल सिर ही बाहर दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पार्षद शिव कुमार सैनी को दी और सैनी ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही उप अग्निशमन अधिकारी कमल स्वरूप के नेतृत्व में प्रशामक करतार सिंह, हरमेश सिंह व चालक सतनाम मौके पर पहुंचे और लगभग सवा घंटे तक रैसक्यू चलाकर भैंस को बचाया।