Follow Us:

लाहौल-स्पीति में रेस्क्यू ऑपरेशन का 5वां दिन, 26 लोगों को किया गया रेस्क्यू

गौरव, कुल्लू |

लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन ने भारतीय वायु सेना की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन भी दर्जनों लोगों को वायु सेना के हैलीकॉप्टर्स के माध्यम से कुल्लू पहुंचाया गया। शुक्रवार सुबह लाहौल के छतडू से अभी 26 लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाल कर कुल्लू लाया गया।

वहीं, गुरुवार तक देश-विदेश के पर्यटकों सहित कुल 110 लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा कुल्लू पहुंचाया गया। बता दें कि ऑपरेशन के पहले दिन 25 सितंबर को 5, 26 सितंबर को 31 और 27 सितंबर को 74 लोगों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर्स के माध्यम से निकाला गया है। अभी भी 300 से 400 लोग लाहौल स्पीती में फंसे हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों को सड़क मार्ग और कुछ को हेलीकॉप्टर द्वारा कुल्लू लाया जाएगा।