सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा को टक्कर मारने वाला बाइक चालक एक नाबालिग निकला है। पुलिस ने नाबालिग बाइक चालक की पहचान कर ली है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिक जांच की कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को धर्मशाला में कोर्ट परिसर के पास रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छात्रा बगल की दीवार से जा टकराई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की पहचान बिलासपुर जिला के घुमारवीं की अंकिता शर्मा के रूप में हुई। अंकिता को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं, शुक्रवार सुबह यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस पर धीमी कार्रवाई करने और दुर्घटना स्थल से सटे थाने की सीसीटीवी कैमरा खराब होने को लेकर घेराव किया। हालांकि, अब पुलिस का दावा है कि बाइक सवार चालक को खोज लिया गया है। वह नाबालिग है और धर्मशाला का ही रहने वाला है। पुलिस नाबालिग के खिलाफ कानूनी के हिसाब से मामला आगे बढ़ा रही है।