बिलासपुर के गांव संधोटी में ग्रामीणों की फलदार बगीचे , वृक्षों के अलावा मक्की की फसल तबाह हो गई है। इसके अलावा उनके मकानों को भू-स्खलन का खतरा है। जमीन धंसने से मकानों में दरारें आ गई हैं किसी भी समय अगर बरसात होती है तो उनके मकान ढह सकते हैं।
गांव के निवासी माडू राम का कहना है कि उसकी लगभग 4 बीघे भूमि में लगाए गए बगीचे नष्ट हो गए हैं। उसने बताया की उनके गांव की लगभग 40 बीघे जमीन दरक चुकी है। इसके अलावा तरसेम लाल, सीताराम पीरिया, दाताराम, राजकुमार, बांकु राम सभी के मकानों को खतरा है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि ग्रामीणों की उचित सहायता की जाए।