नशे के खिलाफ अभियान में शिमला पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने नीरथ में नाके के दौरान 2 युवकों से 132 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बरामद किए गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपये में बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने रामपुर के नीरथ के बाबा बालक नाथ मन्दिर पुल के सामने सड़क पर यातायात चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था। इसी दौरान बाबा बालक नाथ पुल से एनएच- 05 पर आने-जाने वाले रास्ते से 2 शख्स गणेश निवासी भुन्दड़ रोहतक हरियाणा और राहुल कुमार निवासी किला चौक पटियाला पंजाब पैदल आ रहे थे। जब पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली तो दोनों युवकों के कब्जे से 121 ग्राम और 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगामी छानबीन पुलिस कर रही है।