Follow Us:

नहीं कम होगा 6 रुपये का न्यूनतम बस किराया, नोटिफिकेशन जारी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश सरकार ने तमाम विरोधों के बावजूद बस किराये में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन के जरिए तमाम रूटों पर चलने वाली बसों के लिए किराये का मापदंड जारी कर दिया गया है। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि न्यूनतम किराये में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार तय न्यूनतम किराया 6 रुपये से कम करके 5 रुपये कर सकती है।

नोटिफिकेशन जारी होने के साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एक और ऐलान किया। उन्होंने बढ़ा किराया एचआरटीसी कर्मचारियों के पेंशन खाते में जमा करने की बात कही।

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किराया बढ़ाने के साथ-साथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के बारे में भी सोच रही है। 24 फीसदी बढ़े किराये को कर्मचारियों के पेंशन खाते में जमा किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने साफ किया कि हाल ही में तय 6 रुपये के न्यूनतम किराये में कोई कमी नहीं की जाएगी। क्योंकि, साल 2013 से किराये में आज तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी थी।