केंद्र सरकार की लाभकारी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना आईजीएमसी में शुरू हो गई है। स्वास्थ्य बीमा कार्ड के तहत आईजीएमसी प्रशासन ने पेशेंट्स को फ्री इलाज देना शुरू कर दिया है। शनिवार को आईजीएमसी में पहला पेशेंट आया. स्वास्थ्य बीमा कार्ड के तहत आईजीएमसी प्रशासन ने पेशेंट को फ्री इलाज देना शुरू कर दिया है। अभी योजना में शुरू किए मात्र एक सप्ताह हुआ है। ऐसे में अब आईजीएमसी समेत प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
हालांकि शनिवार शाम तक प्रशासन ने योजना के तहत कुल 10 पेशेंट को इलाज देना शुरू कर दिया है। योजना के तहत पेशेंट को 5 लाख रुपये तक ऑपरेशन में खर्च उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा इसमें परिवार के जितने भी सदस्य हैं, सभी को लिया गया है।
आयुष्मान भारत योजना में आरएसबीवाई वाले सभी पेशेंट को लिया गया है। इसके अलावा कई अन्य कैटेगरी भी ली गई है। इसके कार्ड भी आईजीएमसी में रिन्यू किए जा रहे हैं। आईजीएमसी के प्रधानाचार्य रवि शर्मा ने कहा कि सरकार की लाभकारी योजना आयुष्मान भारत के तहत आईजीएमसी में मरीजों को इलाज देना शुरू कर दिया गया है। शनिवार को कुल 10 पेशेंट आईजीएमसी में पहुंचे. उन्हें इलाज देना शुरू कर दिया गया है।