हिमाचल में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हिमाचल के उपरी इलाकों में लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं का होना जारी है। इसी के चलते सोमवार देर रात को कुल्लू की सैंज घाटी में भी लैंडस्लाइड हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते सैंज घाटी के लारजी से 6 किलोमीटिर दूर लैंडस्लाइड हुआ है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन लारजी के आगे का रोड पूरी तरह बंद हो चुका है। यहां तक की लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
वहीं, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद एनएचपीसी प्रशासन ने मलवा हटाने के लिए मशीनरी भेज दी है। सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही मार्ग बहाल करने की प्रयास किया जा रहा है।