Follow Us:

डंपिंग साइट के कूड़े की बदबू से परेशान हैं यहां के लोग, SDM को सौंपा ज्ञापन

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

धर्मशाला जबसे स्मार्ट सिटी बनी है तब से ही यहां वाद- विवाद का दौर शुरू है। यहां पर कूड़े के निष्पादन के लिए आज तक डंपिंग साइट नहीं बनाई गई है। हालांकि  कूड़े को एक पहाड़ से नीचे फेंक दिया जाता है। यहां की साथ लगती पंचायत सुधेड़ में कूड़े की बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोग इस बदबू से बीमार भी हो रहे हैं। कई बार प्रसाशन की इस बात से अवगत भी करवाया गया लेकिन, प्रसाशन और नगर निगम के कान पर जूं तक नही रेंगी और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया। लेकिन इस परेशानी से जूझ रही महिलाओं ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

वहीं, महिला मंडल प्रधान ने कहा कि पिछेल कई सालों से यहां पर कूड़ा फेंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि कूड़े की गंदगी से गांव में बीमारिया बड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की मेयर ओट डिप्टी मेयर को भी अवगत करवा चुके है , लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर के चक्का जाम किया जाएगा।