मंडी जिला के बल्हघाटी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सपना खटाई में पड़ता नज़र आ रहा है। सोमवार को बल्हघाटी के लोगों ने मंडी जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। किसान संघर्ष समिति के तहत स्थानीय लोग हवाई अड्डे का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में बल्ह के सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनो ने भी हिस्सा लिया।
बल्ह में एयरपोर्ट बनाने का बड़ा सपना खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का है। लेकिन, बढ़ते विरोध के चलते उनके इस ड्रीम प्रॉजेक्ट में अड़ंगा आ गया है। दरअसल, विरोध कर रहे लोगों का तर्क है कि बल्ह में एयरपोर्ट की वजह से 9 गांव उजड़ जाएंगे और 3500 उपजाऊ भूमि इसकी भेंट चढ़ जाएगी। इस प्रॉजेक्ट से 2 हजार परिवार बेघर हो सकते हैं।
बल्ह क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार जनता के बारे में सोचे और एयरपोर्ट का निर्माण किसी सरकारी जमीन पर करे। ऐसा करने से पलायन भी रुक जाएगा और एयरपोर्ट भी बन जाएगा।