टांडा मेडिकल कॉलेज में कैंसर के मरीजों के लिए लीनियर एक्सीलेटर की आधुनिक सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने से कैंसर के रोगियों को उपचार के दौरान होने वाली सिकाई में काफी राहत मिलेगी। इस बात की घोषणा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने मेडिकल कॉलेज के एक कार्यक्रम में कही।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए टांडा में 40 करोड़ रुपये से माता शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें माता और शिशुओं को एक ही छत के नीचे सारी सहूलियतें मिलेंगी।
साथ ही परमार ने यह भी जानकारी दी कि 108 एंबुलेंस सेवा के काफिले में 26 नई गाड़ियां शामिल की जाएंगी।