प्रदेश में स्क्रब टायफस का कहर जारी है। प्रदेशभर में बीमारी से अभी तक 16 मौतें हो चुकी हैं। ताजा मामले में चौपाल के रहने वाले 32 वर्षीय युवक की मौत सोमवार को इलाज के दौरान आईजीएमसी में हुई। जानकारी के अनुसार, युवक चार दिन पहले ही बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ था। आईजीएमसी के डॉक्टर्स ने युवक के मौत की पुष्टि की है। बता दें कि स्क्रब टायफस से पीड़ित लोगों का आंकड़ा प्रदेशभर में 200 के पार पहुंच गया है।
वहीं, आईजीएमसी में रोजना एक नया मामला सामने आ रहा है. स्क्रब टायफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है, जो खेतों झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टायफस बुखार बन जाता है।
स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर रोज मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट निदेशालय और सचिवालय भेजी जा रही है। डॉक्टर्स ने बीमारी से बचने के लिए लोगों को बरसात के दिनों में झाड़ियों और घास में न जाने के निर्देश दिए हैं।