जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को पालमपुर सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वैन की शुरुआत की। इस मौके पर विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोगों की मांग पर अस्पताल में वैन नए बस अड्डे से सिविल अस्पताल समेत कई जगहों पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही परमार ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मरीजों को हाल जाना।
मंत्री ने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर में स्टाफ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होते ही डायलासिस सुविधा आरंभ की जाएगी। पालमपुर अस्पताल में अन्नपूर्णा भोजनालय भी आरंभ करने की दिशा में प्रयास जारी हैं और इसके आरंभ होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल में निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा।