तेल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। हालांकि बुधवार को सरकार ने एक दिन की राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई थीं। लेकिन गुरुवार को इसमें फिर इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। अब राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 84 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 14 पैसे और 21 पैसे का इजाफा हुआ है। अब मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 12 पैसे और 16 पैसे बढ़े थे, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 83.85 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 75.25 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।
वहीं, मुंबई में भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 12 पैसे और 17 पैसे का इजाफा हुआ था, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 91.20 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, जबकि डीजल 79.89 रुपये प्रति लीटर बिका था।
बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और इजाफा होगा। दरअसल, भारत में तेल की कीमतें बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम अपने चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यही कारण है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना भी कम ही है।
महंगाई के सवाल पर मुंह मोड़ गए पेट्रोलियम मंत्री
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत की भी उम्मीद नहीं दिख रही है। सोमवार को जब बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर संवाददाताओं ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब देने की बजाय चुप्पी साधे रखी। हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया के मूल्य में गिरावट के कारण है।