प्रदेश में बरसात ने खूब कहर बरपाया है और अनेक जगहों पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसे में सिरमौर जिला में पोंटा साहेब के धौलाकुआं में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र भरी नदी को पार करके कॉलेज पहुंच रहे हैं। क्योंकि सुंकर खड्ड पर कोई पुल नहीं है। पुल न होने के कारण छात्रों को कॉलेज जाने को दूसरा रास्ता बहुत लंबा पड़ता है। खासकर बरसात में छात्रों और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए उन्हें मजबूरन बहती खड्ड को पार कर कॉलेज जाना पड़ता है। कॉलेज के छात्र और स्टाफ के लोग भी इससे परेशान हैं, साथ ही अनेक पंचायतों के लोग भी इसी मार्ग से आते-जाते हैं। कॉलेज छात्र ने बताया कि कॉलेज आने जाने को इसी खड्ड से होकर जाना पड़ता हैं खासकर बरसात में बहुत खतरा होता है। कॉलेज आने-जाने को यही रास्ता पास पड़ता है। प्रशासन और सरकार से कई बार इस खड्ड पर पुल बनाने को कहा गया मगर आज तक यहां पुल नहीं बन पाया है।