Follow Us:

BREAKING: हिमाचल में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जयराम सरकार ने कम किया वैट

पी. चंद, शिमला |

पेट्रोल-डीजल में केंद्र सरकार के कीमतों में कटौती के बाद हिमाचल की जयराम सरकार ने भी 2.50 रुपये वैट कम कर दिया है। अब हिमाचल में डीजल और पेट्रोल अब सीधे तौर पर 5 रुपये सस्ता हो गया है। 

गुरुवार को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपये की कमी की और साथ ही 1 रुपये तेल कंपनियों के हवाले से कम किया गया। जिसके तहत तेल की कीमतों में 2.5 रुपये की कमी हो गयी। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी तेल की कीमतों में कटौती की बात कही थी।

तेल की कीमतों को कम करने वालों में देश के चार राज्यों में हिमाचल भी शुमार हो गया है। जहां कीमतें 5 रुपये तक सस्ती हो गयी हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी और हिमाचल ने अपने राज्यों में लगने वाले वैट में कमी कर दी है। हिमाचल में तेल की कीमतों में कटौती से जाहिर तौर पर आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर मिली है।