ऊना पुलिस ने पुरान होशियारपुर रोड पर खुले विशाल मेगा मार्ट को नोटिस भेजा है। पुलिस का क़हना है कि रोड खुला न होने के चलते यहां लोग सड़कों पर गाड़ियां खड़ीं करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होता है और राहगीरों को भी परेशानी आती है। ख़ासकर शाम के समय रोड हर समय बंद रहता है औऱ पुलिस को बकायदा इसकी शिकायते भी मिली हैं। नोटिस देते हुए पुलिस ने कहा कि अग़र शोरूम के आगे कोई पार्किंग करेगा तो पुलिस उसपर उक्त कार्रवाई करेगी।
ग़ौरतलब है कि यहां जाम लगना काफी लंबे समय से आम बात हो गई है। जाम लगने से सबसे ज्यादा दिक्कत एंबुलेंस को होती है। अब पुलिस ने शिकायत के बाद नोटिस जारी किया और पार्किंग व्यवस्था करने का एक संदेश दिआ है। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट में अक्सर गाडिय़ा सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से पार्क की जा रही हैं और पार्किंग के लिए कोई कर्मचारी भी नहीं।