सिरमौर पुलिस ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने वालों को कतई बख़्शने के मूड में नहीं है। शुक्रवार को सिरमौर पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने वाले 800 लाइसेंस धारियों के लाइसेंस रद्द करने के लिए आरएलए को भेजे हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें जुलाई महीने में 208, अगस्त में 359 और सितंबर महीने में 233 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। इसमें अधिकतर मामले शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने और मोबाइल सुनते हुए वाहन चलाने के हैं। पुलिस का मानना है कि ट्रैफिक रूल की अनदेखी नहीं होगी तो सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
ASP सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने कहा की सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहीम लगातार चली हुई है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस ने 800 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के उदेश्य से सम्बंधित RLA को भेज दिए है और भविष्य में भी पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।