हमीरपुर के गांधी चौक पर शुक्रवार देर रात हुई वारदात ने जहां हुड़दंगियों की नींद उड़ाई है। वहीं, एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा लोगों की नजरों में एक हीरो बनकर उभरे हैं। हालांकि इस घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस थाने की सुस्ती भी उजागर हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक जीप में करीब चार-पांच युवा आए और गांधी चौक पर हुड़दंग मचाने लगे। यही नहीं, वे जोर-जोर से गालियां निकाल रहे थे। कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस थाने में भी इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कोई नहीं आ रहा था। तभी किसी ने एसपी रमन कुमार मीणा को इसकी सूचना दी।
एसपी रमन कुमार मीणा सूचना मिलते ही ट्रैक सूट में अकेले ही मौके पर पहुंच गए। इतने में स्थानीय थाने की पुलिस को भी सूचना मिल गई कि एसपी साहब मौके पर आ रहे हैं। पुलिस की टीम भी एएसआई के नेतृत्व में वहां पहुंच गई। पहले तो एसपी रमन कुमार मीणा ने हुड़दंग मचा रहे युवकों को काबू करते हुए उन्हें पुलिस जीप में डाला, फिर एएसआई को खूब फटकार लगाई। एसपी का कहना था कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि इस तरह की घटनाएं तुम्हारी नाक के नीचे हो रही हैं। उन्होंने कहा कि रोज यहां नाइट पैट्रोलिंग होनी चाहिए। वहीं जीप को भी जब्त कर लिया गया।