शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इस सीजन का पहला स्वाइन फ्लू का मामला आया है। शिमला में रहने वाली एक महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। आईजीएमसी में इस सीजन स्वाइन फ्लू का यह पहला मामला है। पहला मामला आने से आईजीएमसी सहित शहरवासियों में हड़कंप मच गया है, ऐसे में चिकित्सकों ने भी इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
लक्षण दिखते ही डाक्टर के पास जाएं लोग
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राजने बताया कि स्वाइन फ्लू का एक मामला आईजीएमसी में आया है। डाक्टर द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इससे संबंधित दवाइयां भी अस्पताल प्रशासन के पास हैं। मरीज को यहां पूरा इलाज मिलेगा। अगर किसी भी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखें तो डाक्टर के पास जरूर आएं।