कुल्लू में भारी भूस्खलन के चलते औट-लुहरी 305 नेशनल हाई-वे ठप हो गया है। यह भूस्खलन बाली चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी पर से हुआ है। एनएच बंद होने से सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं। मलबे के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है, जिससे कारण जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी से हुए भूस्खलन को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची है।
एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज ने बताया कि एसडीएम गौहर के अंतर्गत यह ऐरिया आता है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी को मशीनरी भेज कर सड़क का बहाल करने निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देर में मलबे को हटाकर सड़क बहाल होगी और लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी।