पधर झटिंगरी वाया घोघरधार रोड पर सोमवार रात को तेल से भरा एक टैंकर खाई में गिरने का हादसा पेश आया है। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक टैंकर कुल्लू से जोगिंद्रनगर वाया घोघरधार होकर जसूर जा रहा था कि बधोंनिधार के पास सड़क पर चढ़ाई होने और रात को धुंध पडऩे के कारण सड़क से करीब 400 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया। टैंकर के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए।
टैंकर में भरा था 11 हजार लीटर डीजल
टैंकर में 11 हजार लीटर डीजल था जिसकी कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल चालक को रात को ही जोगिंद्रनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे टांडा रैफर कर दिया है। चालक की पहचान राजेश पुत्र शमशेर सिंह द्राहल जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है।
बता दें कि कोटरोपी हादसे के बाद NH अभी भी बंद है जिस कारण प्रशासन ने 2 वैकल्पिक मार्गों को चुना है लेकिन इन मार्गों की हालत भी ठीक नहीं है जिस कारण दोनों सड़कों पर जाम लगने के साथ आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है।