Follow Us:

सांसद का ‘खेल महोत्सव’ खो रहा पहचान!, हमीरपुर में पेंडिग हो रहा कार्यक्रम

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

खेल महोत्सव बेशक सांसद अनुराग ठाकुर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा हो, लेकिन कहीं न कहीं ये प्रोजेक्ट अपनी पहचान ख़ोता नज़र आ रहा है। जी हां, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इसकी शुरुआत की थी लेकिन अब इस मोहत्सव को लगातार पेंडिग पर छोड़ा जा रहा है और तारीख़ पर तारीख़ मिल रही है।

हमीरपुर लोकसभा की सभी 17 विधानसभाओं में इसका आगाज़ हुआ था। इसके लिए बकायदा हमीरपुर ब्लॉक में क्रिकेट की 47 टीमें रजिस्टर जरूर हुई हैं, लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हुआ। वैसे तो सितंबर माह में इसकी शुरुआत होने थी, लेकिन सितंबर तो दूर अक्टूबर में भी अभी तक इसके कोई आस़ार नज़र नहीं आ रहा है।

इस महोत्सव के पेंडिग होने के एक कारण कमेटियों में तालमेल न होना बताया जा रहा है। अध्यक्ष अजय रिंटू और क्रिकेट कॉर्डिनेटर्स सहित 4 लोगों क टीम बनाई थी। जब इस बारे में अजय को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया की जा रही है। पहले फुटबॉल का होगा औऱ बाद में क्रिकेट का। कुछ ही दिनो में फैसला हो जाएगा।