गृह रक्षा सातवीं वाहिनी के आदेशक कार्यालय के तहत कुल्लू में होमगार्ड ड्राइवर्स के तीन और लाहौल-स्पीति जिले में एक पद भरा जाएगा। इन चारों पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 3 से 5 नवंबर तक शाढ़ाबाई स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पूरी की जाएगी। आदेशक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी गृह रक्षा सातवीं वाहिनी कुल्लू के ऑफिस में 27 अक्टूबर तक आवेदन करवा सकते हैं।
महिला-पुरुष आवेदकों की आयु पहली जनवरी 2018 को 18 से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए और कम से कम दो सालों तक भारी वाहन चालक लाइसेंस धारक होना चाहिए।
पुरुष आवेदक की लंबाई कम से कम 5 फुट 5 इंच और महिला आवेदक की हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए। वहीं, अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को लंबाई में 2 से ढ़ाई इंच तक छूट रहेगी। अभ्यर्थियों का पहले ग्राउंड टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा, जिसके बाद 50 मार्क्स का रिटन एग्जाम होगा। ग्राउंड टेस्ट में 800 मीटर दौड़, हाई जंप और लॉन्ग जंप रहेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कुल्लू स्थित गृह रक्षा सातवीं वाहिनी के आदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।