बुधवार को डेंगू के 27 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें से 6 मामले बिलासपुर शहर से, 15 मामले मारकण्ड से और 4 मामले झंडूता से और 2 मामले जिला सोलन से दर्ज किए गए।
नोडल अधिकारी डॉ. परविन्द्र सिंह ने बताया कि डेंगू से पीड़ित 118 रोगियों का ईलाज चल रहा है उनमें से 5 रोगीयों को हस्पताल में रखा है और शेष 113 रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा।
बता दें कि आज बिलासपुर के रहने वाले बीजेपी नेता सुभाष चंदेल की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि, सुभाष चंदेल शिमला में व्यापार करते हैं लेकिन जब वे अपने घर बिलासपुर(मल्यावार) गए तो वहां वे डेंगू के श़िकार हो गए थे। उनका उपचार बिलासपुर में चला और बाद में शिमला रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने के चलते उन्हें PGI रेफर कर दिया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।