Follow Us:

ईडी की बड़ी कार्रवाई, पी. चिदंबरम के बेटे की 54 करोड़ की संपत्ति जब्त

डेस्क |

विदेश निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (FIPB) मंजूरी से जुड़े केस में ईडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने ये कार्रवाई भारत, लंदन और स्पेन में अमल में लाई है।

क्या है मामला..?

विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (FIPB) मंजूरी से जुड़े केस में कार्ति चिदंबरम पर अवैध तरीके से फायदा उठाने, सरकारी अधिकारी को प्रभावित करने और आपराधिक आचरण का आरोप लगाया गया था। दावा किया गया है कि आईएनएक्स मीडिया को 300 करोड़ का फायदा पहुंचाने के बदले करोड़ों रुपये की रिश्वत हासिल की गई है।

ED के आरोप

ED का कहना है कि ये कंपनी एक दूसरे शख्स के जरिए कार्ति कंट्रोल करते हैं। ED ने ये भी आरोप लगाया है कि कार्ति ने गुरुग्राम में एक संपत्ति को निपटा दिया था और जब्ती की प्रक्रिया को नाकाम करने के लिए कुछ बैंक खातों को बंद कर दिया और कुछ दूसरे खातों को बंद करने की कोशिश भी की। मामले में सीबीआई के केस दर्ज करने के बाद एयरसेल-मेक्सिस सौदे की ED जांच कर रहा है।