लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण एक बार फिर यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते उदयपुर में मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मंडी जिले से सांसद रामस्वरूप शर्मा फंस गए हैं। समाचार फर्स्ट ने सांसद से खुद संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और जल्द ही मनाली पहंचने वाले हैं। यहां 6 से 8 इंच तक बर्फ गिरी जिसके चलते उन्हें रास्ते में रुकना ही पड़ा।
सांसद ने कहा कि अचानक हुई बर्फबारी के चलते वहां रूकना मजबूरी बन गई और जब बर्फबारी शांत हुई तो 4 बाय 4 गाड़ियों के जरिये उन्हें बाहर निकाला गया। याद रहे कि सांसद रामस्वरूप शर्मा दो दिवसीय लाहौल-स्पीति दौरे पर गए थे और वीरवार सुबह उदयपुर से शिशु के लिए रवाना हुए थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह बीच में फंस गए।