प्रदेश सरकार बेहतर बिजली सुविधाएं देने की दावे जरूर करती हो ,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती हैं, चंबा जिला के कोहॉल पंचायत के कैंथली सहित एक दर्जन गांव में बिजली की तारें हरे भरे पेड़ों के ऊपर से गुजरती हैं और लकड़ी के खंभों का सहारा लेना पड़ रहा हैं।
कैंथली सहित करीब दर्जन भर गांव पिछले तीन सालों से खतरे में जीने को मजबूर हैं। लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। ऐसे में लोगों को खेतों में काम करना और बच्चों को यहां से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं हैं। पंचायत के लोगों ने कई बार बिजली विभाग से भी शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं हुआ। लोगों की परेशांनी तब अधिक बढ़ जाती हैं जब बारिश का मौसम होता हैं और गांव के लोगों को खेतों में काम करने में लिए करंट का ख़तरा और बढ़ जाता हैं।
वहीं, गांव की महिलाओं का कहना है कि हरे भरे पेड़ों और लकड़ी के खंभों के ऊपर से तारें गुजरती हैं ऐसे में काफी खतरा लगा रहते हैं हम चाहते है विभाग इन तारों और खम्भों को बदले।
वहीं, मामले को लेकर चंबा एक्सेन योगेश शर्मा का कहना है कि विभाग हरे-भरे पेड़ों से तारें नहीं डालता और अगर ऐसा हुआ है तो इसकी चेकिंग करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने पंचायत प्रधानों से भी मामले में सहयोग की अपील की है।